Bihar News : नालंदा में मरीज के परिजनों ने जमकर किया हंगामा, नर्सिंग होम संचालक पर ठगी करने का लगाया आरोप
Bihar News : नालंदा में मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक पर इलाज के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. हालाँकि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया...पढ़िए आगे

NALANDA : बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला के एक निजी क्लीनिक में सोमवार को परिजनों ने ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने पर जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया। पीड़ित मरीज नूरसराय थाना क्षेत्र के होरिलबिगहा निवासी श्याम सुंदर प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार का आरोप है कि पिछले 27 दिसंबर को गॉल ब्लैडर में पथरी का ऑपरेशन करने के लिए यहां भर्ती कराया गया था। सारी जांच प्रक्रिया होने के बाद ऑपरेशन के बाद उनके पिता की हालत नाजुक होने लगी तो यहां के डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया।
पटना में निजी क्लीनिक में भर्ती करने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अब वे जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं । इस बीच करीब 10 लख रुपए से भी अधिक खर्च हुआ । पटना के डॉक्टर का कहना है कि इनका गोल ब्लैडर के पथरी का ऑपरेशन भी नहीं किया गया है। सवाल यह है की यहां के डॉक्टर ने इनका किस चीज का ऑपरेशन किया । यह हम लोग जानना चाहते हैं।
क्लीनिक के संचालक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार ने लापरवाही के आरोप को गलत बताया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत ऑपरेशन की प्रक्रिया की जा रही थी। ऑपरेशन के दौरान ही मरीज की हालत नाजुक होने लगी तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। 3 महीने बाद मरीज को हमारे यहां लाया गया है । इस दौरान उनका कहां-कहां इलाज हुआ यह उनके जानकारी में नहीं है। बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि परिवार वालों द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा से राज की रिपोर्ट