Crime In Nalanda: नालंदा में एक महिला को उसके घर में बंधक बनाकर पंद्रह लाख की चोरी की सूचना है। परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलीच गांव में देर रात लगभग छह अज्ञात चोरों ने करीब दो घंटे तक आतंक मचाया।
इन चोरों ने घर में अकेली सो रही महिला, अनुराधा देवी, को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद, उन्होंने घर के विभिन्न पांच कमरों में स्थित गोदरेज की पेटी और पुराने आलमारी के ताले तोड़कर, उसमें रखे नगद पैसे और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल पंद्रह लाख रुपए की चोरी कर ली।
पीड़ित महिला अनुराधा देवी ने बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्य सरकारी नौकरी में हैं, जिसके कारण वे सभी बाहर रहते हैं और घर में केवल वह अकेली रहती हैं।
जब महिला ने शोर मचाया, तो आसपास के ग्रामीण जाग गए। ग्रामीणों ने जब हवाई फायरिंग की, तो चोरों ने फायरिंग की आवाज सुनकर भागने में ही भलाई समझी। ग्रामीणों ने बताया कि पीलीच गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय