CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में PK की सभा में उमड़ी भारी भीड़, लालू, नीतीश और मोदी नहीं इस बार इनके नाम पर पड़ेगा वोट
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को नालंदा के हरनौत में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया. यह नालंदा में पीके का बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी रहा.

Bihar News : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत आज एक दिवसीय दौर पर नालंदा पहुंचे। नालंदा पहुंचने पर प्रशांत किशोर ने पहले बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता की। इसके बाद विभिन्न स्थानों बिहारशरीफ, रहुई आदि जगहों पर प्रशांत किशोर का जबरदस्त स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने हरनौत स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा।
उन्होंने नालंदा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।