NALANDA : जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत हिलसा मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक दुकान के बाहर बैठे बुजुर्ग को गोली मार दी। दुकानदार ने किसी तरह एक बदमाश को पकड़ लिया। जिसके बाद दूसरा बदमाश फायरिंग करने लगा। तब पकड़ा गया बदमाश हथियार छोड़कर मौके से फरार हो गया। जख्मी सुरेंद्र कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बीच-बचाव में दुकानदार भी मामूली रूप से जख्मी बताया जा रहा है। गोली उसे मामूली रूप से जख्मी कर निकल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। संपत्ति विवाद की चर्चा है। बुजुर्ग को कोई संतान नहीं है। दुकानदार ने बताया कि बुजुर्ग उनके मकान मालिक है। मकान के नीचे वह दुकान खोले हैं। बुजुर्ग उनकी दुकान के पास बैठे थे। उसी दौरान दो बदमाश आया और बुजुर्ग को गोली मार दी। इसके बाद दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया।
दूकानदार ने बताया की बदमाश उसके साथ उठम-पटकी करने लगा। इसी बीच उसका सहयोगी फायरिंग कर साथी को छुड़ाकर फरार हो गया। भागने में बदमाश का हथियार मौके पर गिर गया। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है। मौके से एक हथियार व एक खोखा बरामद हुआ। फुटेज से पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट