Bihar Politics : नालंदा में विधायक सुनील कुमार ने पेश किया 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड, कहा रहूं या न रहूं, लेकिन लोग जरुर याद करेंगे

Bihar Politics : बिहारशरीफ के विधायक सुनील कुमार ने 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा की मैं रहूँ या न रहूँ, लोग जरुर याद करेंगे.........पढ़िए आगे

Bihar Politics : नालंदा में विधायक सुनील कुमार ने पेश किया 2
20 सालों का रिपोर्ट कार्ड - फोटो : RAJ

NALANDA : 2005 से पहले का बिहार गड्ढों, अंधेरों और आतंक का बिहार था। शहर की मुख्य सड़कों पर चार-चार फीट के गड्ढे थे और रिक्शे तक पलट जाते थे। ऐसे बिहार को हमने बदला है। यह बातें बिहारशरीफ से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहीं। अपने 20 साल के विधायक कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र सपना बिहारशरीफ को पूरे राज्य में सबसे उत्कृष्ट विधानसभा बनाना है।

पानी की किल्लत से लेकर सड़कों का जाल बिछाने तक

उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब मैं विधायक बना तो शहर में सिर्फ 17 नलकूप थे, जिनमें से 12 बीमार थे। मैंने 2005 से 2015 के बीच 36 नए उच्च प्रवाहित नलकूप लगवाए, जिससे पानी की किल्लत दूर हुई। उन्होंने तुंगी हॉल्ट से एनएच-31 को जोड़ने वाली सड़क, मुगलकुआं-रहुई रोड और छोटी पहाड़ी-बड़ी पहाड़ी के पीछे सड़क निर्माण को अपनी बड़ी उपलब्धियों में गिनाया।

आस्था के केंद्रों का किया कायाकल्प

डॉ. सुनील ने कहा कि उन्होंने शहर के आस्था केंद्रों का भी कायाकल्प किया है। उन्होंने बताया कि बाबा मनीराम अखाड़ा, जहां पहले सिर्फ एक मंदिर था, वहां आज छठ घाट, अखाड़ा और पेवर ब्लॉक से सुसज्जित मैदान है। अब 10 करोड़ रुपये की लागत से वहां एयर कंडीशंड विवाह भवन और तालाब का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। उन्होंने 2.68 करोड़ रुपये की लागत से हिरण्य पर्वत के विकास की भी जानकारी दी।

फ्लाईओवर के नीचे बनेगा 3.89 करोड़ का पार्क

उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि देवीसराय से कारगिल चौक तक फ्लाईओवर के नीचे 3.89 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा, जो शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा। उन्होंने कहा कि यह मेरा विजन है कि शहर का कोई भी हिस्सा बेकार न रहे।

हर गरीब के लिए बनाया सामुदायिक भवन

उन्होंने बताया कि शहर के गरीब और वंचित इलाकों जैसे झींगनग-कादी-ीघा, खैराबाद, अलीनगर, सकुनत, कल्याणपुर और मंसूर नगर में उन्होंने सामुदायिक भवनों का जाल बिछा दिया है, ताकि गरीब परिवार की बेटियों की शादी सम्मान के साथ हो सके। अंत में उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि 20 साल के कार्यकाल में मैंने अपने दामन पर एक भी दाग नहीं लगने दिया है। मैं रहूं या न रहूं, लेकिन लोग याद करेंगे कि डॉक्टर सुनील नाम का भी कोई विधायक था।

नालंदा से राज की रिपोर्ट