Bihar News: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शॉर्ट सर्किट से एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 26 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को बुलाया गया। दरअसल, पूरा मामला लहेरी थाना क्षेत्र के पुलपर स्थित दुकान का है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लगी है।
26 लाख का नुकसान
जानकारी अनुसार आग से करीब 26 लाख के सामान जलकर खाक हो गया। आनंद रेडीमेड गारमेंट्स के संचालक आनंद नूतन सिन्हा ने बताया कि दुकान में 1.25 लाख नगद और 25 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि हर दिन की तरह वे रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब 4 बजे उन्हें पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी। तुरंत इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ता को दिया । सूचना देने के करीब पौने एक घंटा के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। पिछले 30 सालों से दुकान चल रही है। दो दिन पहले ही उन्होंने गर्मी और शादी का कपड़ा मंगवाया था।