Bihar News : आदर्श आचार संहिता के बीच नालंदा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार और 1.33 लाख नकद के साथ दो को किया गिरफ्तार
Bihar News : नालंदा पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हथियार और नगद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे
 
                            NALANDA : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, नालंदा पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्रों और गोला-बारूद की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि दीपनगर थाना पुलिस ने एसटीएफ पटना के सहयोग से मघड़ा गुफापर मोहल्ले में शशि रंजन गुड्डू कुमार के घर छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार और नगदी बरामद किया है।
पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल , 2 मैगजीन, 99 कारतूस ,एक लाख तैंतीस हजार चार सौ रुपये बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर शशि रंजन यादव के निशानदेही पर हरनौत के नरर्चवार निवासी गुलशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में हुई इस पहली बड़ी कार्रवाई ने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने चुनाव के दौरान अमन-चैन बनाए रखने का स्पष्ट संदेश दिया है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    