Bihar Crime News : नालंदा में बीयर की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मुखिया सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

NALANDA : आगामी पर्व-त्योहारों और चुनाव को देखते हुए नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहार थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकपुरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश मिस्त्री सहित चार लोगों को भारी मात्रा में बीयर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुखिया और उनके सहयोगी बीयर की बड़ी खेप को कचरा प्रबंधन के नवनिर्मित भवन के गोदाम और एक कार में छिपाकर रखे हुए थे।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार थाना पुलिस ने एक रूटीन चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन से 53 कार्टून बीयर बरामद की। वैन में सवार लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उपरांवां गांव स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में छापा मारा, जहां से 60 कार्टून और 15 बोतल अतिरिक्त बीयर बरामद हुई।
छापेमारी के दौरान नकपुरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश मिस्त्री, रूपेश यादव उर्फ चुहा, कस्तूरी यादव और तुलसी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि इस धंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
नालंदा से राज की रिपोर्ट