Bihar News: बिहार के घूमने गए सात युवक नेपाल में फंसे, गाड़ी में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, दो दिन तक न खाना मिला न पानी, घर वापसी की लगाई गुहार

Bihar News:नालंदा जिले के बिहारशरीफ के सात युवक नेपाल में फंस गए हैं।...

Bihar News: बिहार के घूमने गए सात युवक नेपाल में फंसे, गाड़ी
बिहार के घूमने गए सात युवक नेपाल में फंसे- फोटो : reporter

Bihar News:नालंदा जिले के बिहारशरीफ के सात युवक नेपाल में फंस गए हैं। ये सभी पांच सितंबर को घूमने के इरादे से अपनी कार से नेपाल गए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी देश में बिगड़े हालात के कारण सभी वहीं फंस गए।

चार युवक—सुबोध कुमार, संजीव कुमार, विपिन सिंह और धीरज कुमार—फिलहाल रक्सौल सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर लोअर मकवानपुर इलाके के एक होटल में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने वीडियो बनाकर परिवार वालों को अपनी आपबीती सुनाई और सरकार से सुरक्षित घर वापसी की अपील की है।

युवकों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और दो दिनों तक उन्हें न खाना मिला, न पानी। किसी तरह जान बचाकर होटल पहुंचे, जहाँ अब पहचान वालों से रुपये मंगवाकर काम चला रहे हैं।

इधर, उनके साथ गए तीन युवक होटल में रुकने से डर गए और बुधवार को ही एक टेम्पो से भारत की ओर निकल पड़े। फिलहाल उनका कोई पता नहीं है।

युवकों के परिजन भी बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट-राज पाण्डेय