Nalanda Flood: नालंदा में बाढ़ की आहट, लोकायन नदी उफान पर, तटबंध टूटने से कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा
Nalanda Flood: लोकायन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में तटबंध टूट गए हैं और बाढ़ का पानी खेतों और सड़कों में फैलने लगा है।...
                            Nalanda Flood:पिछले कुछ दिनों झारखंड में हो रही मूसलधार बारिश का असर नालंदा जिले में देखने को मिल रहा है।नालंदा के लोकायन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में तटबंध टूट गए हैं और बाढ़ का पानी खेतों और सड़कों में फैलने लगा है।

सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में एकंगरसराय प्रखंड के केशोंपुर, मंडाछ, बेलदारी विगहा और हिलसा प्रखंड के धुरी बीघा शामिल हैं, जहां लोकाइन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से तटबंध टूट गए हैं। इसके अलावा मुर्गियांचक पुल के पास तटबंध में रिसाव देखा गया है।
डीएम कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत मंडाछ पंचायत के बेलदारी विगहा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि लोकाइन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से वहां तटबंध और संपर्क पथ पूरी तरह कट गया है, जिससे गांव का बाहर से संपर्क बाधित हो गया है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों और एजेंसियों को ईसी बैग, पर्याप्त वाहन, श्रमिकों की तैनाती कर त्वरित मरम्मती कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

एनडीआरएफ की टीम भी बेलदारी विगहा में मोर्चा संभाल चुकी है और बचाव कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन के तहत राहत शिविरों में पशु चारा, मेडिकल कैंप, पशु कैंप, सूखा राशन, पॉलीथिन सीट्स और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
केशोंपुर व मंडाछ (एकंगरसराय),धुरी बीघा (हिलसा), बेलदारी विगहा (मंडाछ पंचायत), मुसाढ़ी व अकबरपुर (करायपरसुराय प्रखंड), मुर्गियाचक पुल (रिसाव की स्थिति) के पास तटबंध टूटने की सूचना है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय