Hero Asia Cup 2025 : हीरो एशिया कप फाइनल : भीड़ के आगे बेबस दर्शक, बिना मैच देखे लौटे हजारों खेल प्रेमी
Hero Asia Cup 2025 : राजगीर में खेले जा रहे हीरो एशिया कप फाइनल में भीड़ के आगे दर्शक बेबस हो गए. बिना मैच देखे ही हज़ारों खेल प्रेमी वापस लौट गए.....पढ़िए आगे

NALANDA : हीरो एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के दिन राजगीर स्थित खेल स्टेडियम के बाहर हॉकी समर्थकों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति ऐसी रही कि आधे से अधिक दर्शकों को टिकट होने के बावजूद अंदर प्रवेश नहीं मिल सका और उन्हें बिना मैच देखे ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
बिहार राज्य के अलावा ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे। उनका कहना था कि बड़े उत्साह और चाहत के साथ वे फाइनल मैच देखने आए थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण स्टेडियम के भीतर प्रवेश न मिल पाने से उन्हें गहरी निराशा हाथ लगी।
स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। बावजूद इसके, अधिक भीड़ की वजह से कई दर्शकों को बाहर ही रोक दिया गया। दिलचस्प बात यह रही कि निराश दर्शक बाहर से ही भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए। उनका कहना था कि “आज भारत की ही जीत होगी।” खेल प्रेमियों ने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
फाइनल मुकाबले के दिन स्टेडियम में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता की मौजूदगी तय थी। भीड़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी रही कि वीआईपी वर्ग के कुछ लोगों को भी प्रवेश द्वार पर रोकना पड़ा।
नालंदा से राज की रिपोर्ट