Bihar News : नालंदा में ट्रक पर लोड 13 लाख के चीनी की हुई चोरी, लावारिस हालत में ट्रक को पुलिस ने किया बरामद, चालक की कर रही तलाश

NALANDA : जिले के मामू - भगिना के समीप पुलिस ने 5 दिनों से गायब ट्रक को लावारिश हालत में बरामद किया है । ट्रक पर करीब 13 लाख का चीनी का बोरा लोड था । ट्रक से सारी चीनी गायब थी और ड्राइवर भी फरार हैं। इस मामले को लेकर बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर निवासी व्यापारी सत्येंद्र कुमार ने दीपनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को गोपालगंज स्थित विष्णु शुगर मिल से गुप्ता रोडलाइंस के ट्रक पर छह सौ बोरी चीनी लोड की गई थी।
इस ट्रक को बिहारशरीफ पहुंचना था। ट्रक ड्राइवर पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर का निवासी गोलू कुमार ने 25 अप्रैल की रात अंतिम बार फोन पर बात की थी। उसने बताया कि वह फतुहा में खाना खा रहा है, और जल्द ही बिहार शरीफ पहुंचेगा। हालांकि 26 अप्रैल तक जब ट्रक नहीं पहुंचा और ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ हो गया, तब व्यापारी को अनहोनी की आशंका हुई। जीपीएस लोकेशन के आधार पर जब ट्रक की तलाश की गई, तो वह दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगना इलाके में लावारिस हालत में मिला, लेकिन उसमें से सारी चीनी के बोरे गायब थी।
व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर गोलू कुमार, ट्रक मालिक विजय मिश्रा और ट्रांसपोर्ट कंपनी गुप्ता रोडलाइंस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि ट्रक की कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया ट्रक है । सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। गायब चीनी की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है ।
नालंदा से राज की रिपोर्ट