Bihar News: सीएम के गृह जिले में सुपरवाइजर गुंडा का तांडव, सफाईकर्मियों को डंडे से पीटा, औरतों को धक्का, सिस्टम पर चढ़ा गुस्सा
Bihar News:सुपरवाइजर बंटी कुमार ने स्टाफ को "मोबाइल जमा करो" का हुक्म सुनाया। मामला इतना गरमाया कि झाड़ू पकड़ने वाले हाथों में इस बार विरोध की मशाल थी।

Bihar News:हम काम करने आते हैं या गालियां और डंडे खाने?" ये सवाल नालंदा के हरनौत के सफाईकर्मियों ने तब पूछा जब उनका सब्र का बाँध आज टूट गया।हरनौत नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार की सुबह तब बवाल मच गया, जब सुपरवाइजर बंटी कुमार ने स्टाफ को "मोबाइल जमा करो" का हुक्म सुनाया। मामला इतना गरमाया कि झाड़ू पकड़ने वाले हाथों में इस बार विरोध की मशाल थी।
कर्मियों ने विरोध किया तो बंटी और उसके साथी बबलू यादव, जामुन यादव, छोटू यादव, रोशन कुमार और बाबू ठाकुर ने लाठी-डंडे और जुबानी गुंडई के साथ हमला बोल दिया।
घटना में कई सफाईकर्मी ज़ख़्मी हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पीड़ित महिला कर्मी आशा कुमारी की आंखें रोते हुए कहती हैं, "ये आदमी पहले भी हमें तंग करता था, लेकिन आज तो हद ही कर दी। औरतों को गाली देना, धक्का देना और मारना... क्या यही है सम्मान हमारी मेहनत का?"
विवाद के बाद दर्जनों सफाईकर्मी काम छोड़कर नगर पंचायत कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। हरनौत थाने में केस दर्ज होते ही पूरे इलाके में सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई।
आंदोलित कर्मियों का सीधा ऐलान है "जब तक आरोपी सुपरवाइजर और उसके गैंग को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, हम एक झाड़ू भी नहीं उठाएंगे।"
पीड़ित त्रिदेव कुमार ने बताया कि मारपीट में कई साथियों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। "हम शहर को चमकाते हैं, मगर हमें मिलती है बेइज्ज़ती, लात-डंडे। अब नहीं!"
घटना के बाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और आरोपी सुपरवाइजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ही बयान देने से बचते रहे।
पुलिस ने FIR दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय