Bihar News : नालंदा में शहीद जवान सिकंदर रावत को तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को आर्थिक मदद का दिया भरोसा
Bihar News : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज नालंदा पहुंचे. जहाँ उन्होने शहीद सिकंदर रावत को श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीँ कहा की देश के लिए जान देने वाले जवानों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.....पढ़िए आगे

NALANDA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को नालंदा जिले के बिंद प्रखंड स्थित उतरथू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में शहीद हुए सेना के जवान सिकंदर रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी यादव ने जवान के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह क्षति केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की है।तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद सिकंदर रावत पर पूरे राज्य को गर्व है।
तेजस्वी ने कहा की अभी हाल ही में उन्हें सेना में नौकरी मिली थी, लेकिन देश के लिए उन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी। जब हमें उनकी शहादत की जानकारी मिली, तो हमने वीडियो कॉल के जरिए उनकी पत्नी से बात की थी और वादा किया था कि हम ज़रूर मिलेंगे। आज हम उसी वादे को निभाने आए हैं,” उन्होंने कहा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को मिलिट्री फोर्सेज के जवानों को शहीद का दर्जा देने की नीति बनानी चाहिए, ताकि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को सम्मान और उनके परिवारों को पर्याप्त सहयोग मिल सके।
उन्होंने कहा कि देश के लिए जान देने वाले जवानों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। राज्य सरकार ने जो मदद की घोषणा की है, वह तुरंत मिले और परिवार को स्थायी सहायता दी जाए। हम खुद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखेंगे।
नालंदा से राज की रिपोर्ट