Bihar News : नालंदा में पईन में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम...

Bihar News : नालंदा में पईंन में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : नालंदा में पईन में डूबने से तीन बच्चों की हुई म
डूबने से तीन बच्चों की मौत - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के वेन थाना अंतर्गत कुतुलपुर गांव के लाला खंधा में पानी भरे पईन में डूबकर मंगलवार को दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में तुलसी मिस्त्री का 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और अखिलेश राम का 13 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार शामिल है।

ग्रामीणों ने बताया कि 5-6 बच्चे गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर लाला खंधा स्थित पानी भरे पईन में नहा रहे थे। उसी दौरान दो बच्चा डूब गया। अन्य बच्चे भागकर गांव आएं। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। 

ग्रामीणों ने पईन से दोनों बच्चों को निकाला। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर पाकर पुलिस व परिजन मौके पर आ गए। परिजनों की चीत्कार गांव में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। नहाने के दौरान पानी भरे पईन में डूबकर दोनों बच्चों की मौत हुई।

इसी तरह गोखुलपुर थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में पानी भरे पईन में डूबकर 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका मनोज यादव की पुत्री वर्षा कुमारी है। परिवार ने बताया कि बच्ची की मां तीज व्रत की थीं। बच्ची दो अन्य सहेलियों संग मिट्‌टी लाने पईन किनारे गई थीं। उसी दौरान तीनों बच्चियां डूब गईं। ग्रामीणों ने दो बच्चियों को बचा लिया। जबकि, एक की डूबकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट