नालंदा में दर्दनाक हादसा, स्नान के दौरान डूबे तीन मासूम, 5 घंटे बाद मिला एक का शव

Bihar News: तालाब में स्नान करने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह दो बच्चों की जान तो बचा ली, लेकिन एक मासूम की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी।...

नालंदा में दर्दनाक हादसा,  स्नान के दौरान डूबे तीन मासूम, 5
नालंदा में दर्दनाक हादसा- फोटो : social Media

Nalanda: जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केलाबिगहा गांव में तालाब में स्नान करने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह दो बच्चों की जान तो बचा ली, लेकिन एक मासूम की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी।

गांव के लोग जब तक तालाब पर पहुंचे, तब तक तीनों बच्चे गहरे पानी में समा चुके थे। ग्रामीणों की मदद से दो बच्चों को बाहर निकालकर बचा लिया गया। वहीं तीसरे बच्चे की तलाश घंटों तक जारी रही। मौके पर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया।

जैसे ही बच्चे का शव बाहर निकाला गया, गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे रोजाना तालाब पर खेलने और नहाने जाते थे, लेकिन आज यह मासूम मस्ती उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गई।

घटना की सूचना मिलते ही तेल्हाड़ा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में बच्चे अकेले तालाब या नदी किनारे न जाएं।

नालंदा में हुई इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से जलाशयों में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय