Bihar News:पंचाने नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत,चप्पल और कपड़े से हुई पहचान

Bihar News: पंचाने नदी में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। ...

Two cousins ​​died due to drowning in Panchane river
पंचाने नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत- फोटो : reporter

Bihar News: नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के दरियासराय गांव के पास पंचाने नदी में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे हुई, जब दोनों घर से स्नान करने के लिए निकले थे। देर शाम तक लौटने पर परिवार के लोग परेशान होकर खोजबीन में जुट गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मृतकों में शशिभूषण प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और पप्पू प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शामिल हैं। दोनों बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करते थे और दीपावली मनाने के लिए अपने गांव आए थे।

गुरुवार सुबह नदी किनारे जानवर चराने गए ग्रामीणों ने दो जोड़ी चप्पल और कपड़े देखे, जिससे उन्हें आशंका हुई कि किसी हादसे का शिकार हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और चप्पलों और कपड़ों की मदद से बच्चों की पहचान की। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने नदी में खोजबीन की, जिसमें कुछ देर बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचाने नदी में अवैध बालू खनन के कारण नदी में गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो लगातार डूबने की घटनाओं का कारण बन रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से बालू खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना प्रभारी मुरली मनोहर आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा एवं चेतावनी जारी की गई है।

स्थानीय लोग कहते हैं कि नदी के इस हिस्से में गहरे गड्ढों और तेज धाराओं के कारण अक्सर डूबने की घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन और पुलिस से उनकी मांग है कि बालू खनन को तत्काल रोकते हुए नदी किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।

यह हादसा न केवल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आया है, बल्कि पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की मौत ने यह चेतावनी दी है कि नदी किनारे सुरक्षा उपाय न होने की स्थिति में और अधिक हादसे हो सकते हैं।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय