Nalanda News : सड़क जाम खत्म कराने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

NALANDA : जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्शा गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक राजद नेता घायल हो गया। घायल युवक की पहचान रक्शा गांव निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एकंगरसराय-हिलसा पथ को रक्शा गांव के समीप दो घंटे तक जाम कर दिया।
इस दौरान लोगों ने आरोपित बदमाशों की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी ,एकंगरसराय थानाध्यक्ष समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम हटवाया।
बताया जाता है कि परथु गांव निवासी पवन सिंह रक्सा गांव के समीप जमीन खरीदे थे। मकान तक आने-जाने के लिए रास्ते को लेकर जख्मी और पवन सिंह के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलना शुरू हो गया। इसी में हेमंत कुमार जख्मी हो गया।
डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि हंगामा कर रहे बदमाशों की पहचान की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायल युवक की हालत ठीक है। कुछ लोगों ने शुरुआत में गोली लगने की बात बताई थी जो कि सरासर गलत है मारपीट में सिर में चोट लगी है ।
नालंदा से राज की रिपोर्ट