Bihar news: महिला ने दिया जुड़वा नहीं, एक साथ तीन बच्चों को जन्म , मां और नवजात पूरी तरह स्वस्थ

Bihar news: एक साथ तीन बच्चों , दो बेटियों और एक पुत्र को जन्म दिया। यह खबर फैलते ही परिवार और गांव में जश्न का माहौल बन गया और स्वास्थ्य केंद्र में भी भीड़ जुट गई।

Bihar news: महिला ने दिया जुड़वा नहीं, एक साथ तीन बच्चों को
PHC में गूंजी तीन किलकारियां- फोटो : reporter

Bihar news:नालंदा जिले के रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार का दिन खुशियों से भर गया। बेलदारी पर गांव निवासी जलंधर बिंद की पत्नी सीमा कुमारी ने एक साथ तीन बच्चों – दो बेटियों और एक पुत्र को जन्म दिया। यह खबर फैलते ही परिवार और गांव में जश्न का माहौल बन गया और स्वास्थ्य केंद्र में भी भीड़ जुट गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम शंभू ने बताया कि तीनों शिशुओं का जन्म सफलतापूर्वक हुआ है। भले ही उनका वजन सामान्य से थोड़ा कम है, लेकिन फिलहाल सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं।एक बच्ची का वजन 1 किलो,दूसरी बच्ची का वजन 1.5 किलो,पुत्र का वजन 1.5 किलो है।

जन्म के तुरंत बाद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चों की गहन जांच की और उन्हें विशेष देखरेख में रखा गया। मां सीमा कुमारी की स्थिति भी स्थिर है और स्वास्थ्यकर्मी लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।एक साथ तीन बच्चों के जन्म की यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। परिजन और ग्रामीण इसे सौभाग्य की घटना बता रहे हैं। परिजनों के चेहरे पर खुशी और गर्व झलक रहा है।

चिकित्सकों का कहना है कि चूंकि नवजातों का वजन अपेक्षाकृत कम है, इसलिए उन्हें कुछ दिन तक विशेष देखभाल और निगरानी की आवश्यकता होगी। फिलहाल उन्हें नियमित जांच और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उनका विकास स्वस्थ तरीके से हो सके।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय