Bihar News: नवादा में एक साथ तीन सहेलियां लापता, 10 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के नवादा में 10 दिनों से तीन सहेलियां लापता हैं। तीनों का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिला है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Bihar News: बिहार के नवादा जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। हिसुआ स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की तीन छात्राएं पिछले 10 दिनों से लापता हैं। 19 जुलाई को ये तीनों सहेलियां घर से निकलीं थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिजनों के तमाम कोशिशों के बाद भी इनका कोई पता नहीं चला। जिससे परिजन परेशान हैं। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
तीन सहेलियां लापता
लापता छात्राओं में सोनसा गांव की 17 वर्षीय कल्पना कुमारी, फरहा गांव की 16 वर्षीय गौरी कुमारी और 16 वर्षीय काजल कुमारी शामिल हैं। तीनों में से दो के पास मोबाइल फोन थे जो अब बंद आ रहे हैं। तीसरी छात्रा के पास कोई मोबाइल नहीं था। परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
परिजनों में मचा हड़कंप
वहीं इस घटना के बाद तीनों परिवारों में हड़कंप मच गया है। कल्पना के पिता पहलाद प्रसाद ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। गौरी के पिता शंकर प्रसाद और काजल के पिता नवल मिश्रा भी अपनी बेटियों की तलाश में लगे हुए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हो गया है। पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है और लड़कियों की खोज में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना से काफी चिंता है। पुलिस लगातार जांच कर रही है और तीनों लड़कियों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।