Bihar News: नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट और दुष्कर्म मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Bihar News: नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है। नवादा में लूट और दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा है। पढ़िए आगे...
Bihar News: नवादा पुलिस को लूट और दुष्कर्म के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने लूट और दुष्कर्म दोनों वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
3 आरोपी गिरफ्तार
मामला नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम स्थित संजीवन हॉस्पिटल के पास हुई मोबाइल लूट की घटना से जुड़ा है। कुछ दिन पहले तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति से मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित की लिखित शिकायत पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था।
दुष्कर्म का आरोपी
इसी दौरान 31 दिसंबर को एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए शिवशंकर कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ आवेदन दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत शिवशंकर कुमार उर्फ छोटू को नगर थाना क्षेत्र के गोंदपुर सूर्य मंदिर के पास स्थित एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में स्वीकारा आरोप
पुलिस की सघन पूछताछ में शिवशंकर ने दुष्कर्म की घटना के साथ-साथ मालगोदाम इलाके में हुई मोबाइल लूट की वारदात में भी अन्य दो साथियों के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर लूट कांड में शामिल अन्य दो आरोपियों अमन कुमार और प्रथम कुमार को नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर इलाके से गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से थाना परिसर में गहन पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने लूट की घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की। इसके बाद सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं
पुलिस ने शिवशंकर कुमार उर्फ छोटू, पिता दिनेश यादव उर्फ लड्डू, निवासी नेहालुचक, थाना नगर, जिला नवादा, अमन कुमार, पिता सूजय सिंह, निवासी कोनिया, थाना नगर, जिला नवादा, प्रथम कुमार, पिता स्वर्गीय दिनेश पासवान, निवासी देवनपुरा, थाना कादिरगंज, जिला नवादा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार के खिलाफ नगर थाना में लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं प्रथम कुमार पर भी पूर्व में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क और अन्य संभावित वारदातों की भी जांच कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट