Bihar News: नवादा में भीड़ ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा, चोरी के संदेह में जमकर मारे लात-घूसे और थप्पड़
Bihar News: बिहार के नवादा में भीड़ ने युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। युवक मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा है। भीड़ ने उसे चोरी के संदेह में लात-घूसे और थप्पड़ मारे।
Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रुप से कमजोर है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला नवादा के बरदहा बाजार का है। घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक की पिटाई
जानकारी अनुसार मानसिक रुप से कमजोर युवक को स्थानीय लोगों ने चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी। लोगों ने युवक को जमकर थप्पड़ और लात-घूसे मारे। युवक अपना नाम और पहचान बताने में असमर्थ था, जिससे स्थानीय लोग और अधिक आक्रोशित हो गए। उसे चोरी करते हुए नहीं पकड़ा गया था, बल्कि केवल संदेह के आधार पर पीटा गया।
मानसिक रुप से कमजोर है युवक
वहीं घटना की सूचना मिलने पर परना डाबर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि युवक को पुलिस थाने लाया गया है। उसके पास से कोलकाता से वर्धमान तक का एक ट्रेन टिकट मिला है। पुलिस को युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी, क्योंकि वह अपना नाम-पता भी ठीक से नहीं बता पा रहा था।
पुलिस करेगी कार्रवाई
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। थाना प्रभारी ने इस तरह की घटना को अनुचित बताते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति के साथ मारपीट करना गलत है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवादा से अमन की रिपोर्ट