तालाब में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत,परिवार में छाया मातम, गांव में शोक की लहर

तालाब में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत,परिवार में छाया मातम,

Nawada - बिहार के नवादा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी 26 वर्षीय विक्रम कुमार की तालाब (आहर) में डूबने से मौत हो गई। विक्रम घर के सबसे बड़े पुत्र थे, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बुरा हाल कर रहे हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।  मृतक विक्रम कुमार के पिता मनोज साव के कोलकाता में भुंजा का व्यवसाय है। विक्रम वहां पिता की दुकान संभालते थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाते थे। धान की फसल के मौसम में करीब छह महीने पहले वे गांव लौट आए थे और खेतों में परिवार की मदद कर रहे थे। 

घटना रविवार की है। विक्रम घर से खुले में शौच करने निकले थे। घर से लगभग 500 मीटर दूर एक तालाब के पास पानी लेने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर गए। दुर्भाग्यवश, विक्रम को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वे पानी से बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।  

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोविंदपुर थाने के एसआई रमेश कुमार पहुंचे। पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

इस हादसे ने न केवल विक्रम के परिवार को तोड़ दिया है, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। घर का बड़ा बेटा और कमाऊ सदस्य खोने का दर्द परिजनों के लिए असहनीय है। ग्रा

मीणों का कहना है कि तालाब के आसपास सावधानी की कमी से ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जल स्रोतों के पास सुरक्षा उपाय और तैराकी का प्रशिक्षण जरूरी है।