प्रेम विवाह के बाद दहेज की मांग, युवती से 10 लाख रुपए मांगे, इनकार पर पति फरार

Nawada - नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ दहेज के कारण अन्याय हुआ है। कुशाहन गांव की इस युवती का गया जिले के फरका गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था। मीना कुमारी और दीपक कुमार दोनों ने 4 साल प्रेम संबंध के बाद सीतामढ़ी मंदिर में विवाह किया और गुजरात चले गए।
युवती जब अपने ससुराल पहुंची तो उसके सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई। लड़के के परिवार वालों ने शादी को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दहेज में 10 लाख रुपए देने पर ही वे बहू को घर में रखेंगे।
इस स्थिति में युवती ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने कोर्ट मैरिज की तैयारी भी शुरू कर दी। लेकिन इसी बीच उसका पति रात में चुपचाप फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती न्याय की मांग कर रही है। यह घटना समाज में अभी भी मौजूद दहेज प्रथा की कुरीति को दर्शाती है। स्वजातीय विवाह और समाज की सहमति के बावजूद दहेज की मांग ने एक युवती के सपनों को चकनाचूर कर दिया है।
युवती अब अपने टूटे सपनों के बीच न्याय और सम्मान की मांग कर रही है। यह कहानी सिर्फ एक लड़की की नहीं, बल्कि उन सभी बेटियों की है जो सपने लेकर ससुराल जाती हैं और दहेज जैसी कुप्रथाओं के कारण उनके सपने टूट जाते हैं।
Report - aman sinha