Bihar News: बिहार पुलिस को चकमा देकर फिर अस्पताल से फरार हुआ कैदी, हाथों में नहीं थी हथकड़ी, CCTV फुटेज आया सामने

Bihar News: बिहार पुलिस को चकमा देकर नवादा सदर अस्पताल से कैदी फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि कैदी के हाथों में हथकड़ी नहीं लगी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

कैदी फरार
सीसीटीवी आया सामने - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से कैदियों के भागने की खबर कोई नई नहीं है। पुलिस कभी बॉथरुम तो कभी कोई और बहाना कर पुलिस के कैद से आसानी से फरार हो जाते हैं और बिहार पुलिस हाथ मलते रह जाती है। ऐसे ही एक मामला इस बार नवादा से सामने आया है। जहां आर्म्स एक्ट का कैदी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। 

 पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार 

दरअसल, पूरा मामला नवादा जिले के सदर अस्पताल का है। जहां रविवार को पुलिस हिरासत में इलाज करा रहा एक कैदी फरार हो गया। आर्म्स एक्ट समेत गंभीर मामलों का आरोपी कैदी शौचालय जाने के बहाने सुरक्षा को चकमा देकर खिड़की से कूदकर भाग निकला। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार कैदी की पहचान नालंदा जिले के निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र पहलाद कुमार सोनी के रूप में हुई है। वह नवादा मंडल कारा में बंद था। 

कैदी वार्ड में भर्ती था कैदी 

12 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने पर उच्च रक्तचाप और हाथ में परेशानी के इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसडी अरैयर के अनुसार, इलाज के दौरान कैदी बार-बार शौचालय जाने की जिद कर रहा था। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि उसके हाथों में हथकड़ी नहीं थी। ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने उसे अकेले शौचालय जाने दिया। कैदी पहले पुरुष शौचालय में गया, फिर महिला शौचालय में घुसकर खिड़की से छलांग लगाकर फरार हो गया।

पुलिस कर्मी पर गिर सकती है गाज 

घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कैदी को हथकड़ी क्यों नहीं लगाई गई, उसे अकेले शौचालय जाने की अनुमति क्यों दी गई और उसके साथ कोई सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं था? इन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। ड्यूटी पर तैनात जवानों पर निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट