Bihar News: बांग्लादेशी घुसपैठ नवादा से गिरफ्तार, नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर हुआ था फरार, ऐसे हुआ अरेस्ट

Bihar News: बिहार के नवादा से पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर घर से लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आठ महीने के बाद लड़की को बरामद किया था।

 बांग्लादेशी घुसपैठ
बांग्लादेशी घुसपैठ गिरफ्तार- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी जहीरुल इस्लाम को नवादा के 3 नंबर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि कौआकोल थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की है। मामला कौआकोल थाना क्षेत्र के पाली गांव का है। 

नाबालिग लड़की को फंसाया 

जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय नाबालिग लड़की इंस्टाग्राम के माध्यम से जहीरुल इस्लाम के संपर्क में आई थी। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद वह नवादा पहुंचा और लड़की को बुलाकर अपने साथ फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी जहीरुल इस्लाम बांग्लादेश के हारमुज अली का पुत्र है। 

बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिस्ट में नाम शामिल

फरारी के दौरान वह नाबालिग के साथ असम के नागांव जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास रहने लगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जहीरुल इस्लाम का नाम उस इलाके के थाने में बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची में भी दर्ज बताया जा रहा है। नाबालिग के लापता होने के बाद परिजनों ने 18 फरवरी 2025 को कौआकोल थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की की तलाश शुरू की। 

नवादा से पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लगभग आठ महीने की मशक्कत के बाद, 15 अक्टूबर 2025 को कौआकोल पुलिस ने नाबालिग लड़की को असम के नागांव जिले के कछुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरनी मजगांव में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक झुग्गी-झोपड़ी से बरामद किया। न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया था। लड़की की बरामदगी के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। आखिरकार उसे नवादा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट