Bihar news - नवादा के नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचा हाथियों का झुंड, घनी आबादी के इतने करीब, वन विभाग ने बढ़ाई चौकसी
Bihar news - नवादा के नक्सल प्रभावित इलाके में झारखंड से पहुंचे हाथियों का झुंड को देखा गया है। हाथियों ने इस इलाके में नुकसान भी पहुंचाया है। जिसके बाद अब विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है।

झारखंड से पहुंचा हाथियों का झुंड- फोटो : अमन सिन्हा
Nawada - नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली में हाथियों का झुंड देखने को मिला है। जहां 10 के 15 की संख्या में हाथी का झुंड झारखंड की जंगल से प्रवेश कर हाथियों की द्वारा कई जगह पर क्षतिग्रस्त करते हुए कुछ जगहों पर नुकसान किया गया है।
हाथियों के आगमन को लेकर जहां वन विभाग के डीएफओ श्रेष्ठ कृष्ण के द्वारा बताया गया है कि जैसे ही हाथी की झुंड आने की जानकारी हम लोगों को प्राप्त हुआ है। इस पर पूरी नजर रखा जा रहा है। कभी हाथी झारखंड की जंगल की ओर चला जाता है तो कभी उधर से बिहार की जंगल रजौली की तरफ आ जाता है। इस पर हमारे द्वारा पूरी नजर रखा जा रहा है। आगे जो भी अपडेट होगा आप लोगों को जानकारी दी जाएगी
report - aman sinha
Editor's Picks