Bihar accident news - सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन दिन पहले ही पसंद की लड़की से किया था प्रेम विवाह

bihar accident news - प्रेम विवाह के तीसरे दिन ही युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि उसने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी पसंद की लड़की संग शादी की। लेकिन पत्नी का साथ लंबे समय तक नहीं निभा पाया।

  Bihar accident news - सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन दिन
प्रेम विवाह के तीसरे दिन युवक की मौत- फोटो : AMAN SINHA

Nawada -बिहार के नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकलकर आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत हो गई है। यह मामला गुरुवार का है। जहां नवादा जिले की हिसुआ प्रखंड के सीतामढ़ी मोड के पास तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतक की पहचान हिसुआ बाजार के ही पांचू मोहल्ला के रहने वाले जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है।

मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने की घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई है।

तीन दिन पहले किया था लव मैरेज

बताया जाता है कि मृतक युवक अपने नानी घर गया जिला की ओर जा रहा था। मृतक युवक ने ही 24 मार्च को अपनी प्रेमिका संग काफी धूमधाम के साथ पटना में विवाह रचाया था। इसके बाद युवक के परिजन काफी नाराज थे और युवक को अपने घर से भगा भी दिया था। इसके बाद प्रेमी महिला ने हिसुआ थाना को जानकारी दिया था लेकिन लिखित शिकायत मांगने पर कोई शिकायत थाना को नहीं दिया गया था।

वही आज युवक की मौत के बाद मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और अपने बेटा की शव को देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि माता-पिता थोड़ी देर के लिए गुस्सा थे क्योंकि बेटे ने माता-पिता के बिना मर्जी से ही विवाह किया था। लेकिन माता-पिता बेटा को बहुत चाहते थे और अचानक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

NIHER

वही इस पूरे घटना के बाद अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मृतक युवक ने प्रेम विवाह किया था लेकिन ऐसी कोई शिकायत थाना को नहीं दिया गया था। आज अचानक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले शव को सौंप दिया गया है और आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Nsmch

report - aman sinha


Editor's Picks