Pacs Election - प्रशासन ने फर्जी मतदान की कोशिश को किया नाकाम,फर्जी आईडी से वोट डालने आए लोगों को प्रशासन ने पकड़ा, कई आधार कार्ड जब्त
Pacs Election - पैक्स चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश को प्रशासन ने नाकाम कर दिया। बताया गया फर्जी आईडी के जरिए कुछ लोग वोटिंग के लिए पहुंचे थे। लेकिन जांच के दौरान वह पकड़े गए। इस दौरान विरोध करनेवालों पर सख्ती करनी पड़ी।

Nawada - नवादा में पैक्स चुनाव के दौरान प्रशासन ने फर्जी मतदान की कोशिश को नाकाम कर दिया। नगर थाना क्षेत्र के असाढ़ी बूथ पर कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड से वोटिंग करने की कोशिश कर रहे थे। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और प्रखंड अंचल अधिकारी दीपेश कुमार ने जब मतदाताओं के फोटो आईडी आधार कार्ड की जांच की, तो कई फर्जी कार्ड जब्त किए गए। प्रशासन ने फर्जी दस्तावेजों के साथ आए लोगों को मतदान की अनुमति नहीं दी।
कुछ मतदाताओं ने दबंगई दिखाने की कोशिश की। इसके बाद प्रशासन ने अतिरिक्त बल बुलाया। बूथ के आस-पास खड़े लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह का गलत काम करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बूथ पर कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की। प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से हटाया। उन्हें चेतावनी दी गई कि हंगामा करने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है। प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा।