Bihar fire news - 5 बीघा में लगी आग में पान और गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों को हुआ बड़ा नुकसान
Bihar fire news - पांच एकड़ में लगे पान और गेहूं के खेत जलकर राख हो गए। आगलगी की घटना से किसानों को लाखों को नुकसान हुआ है। वहीं अब किसानों में आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।

Nawada - नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के मंझवे गांव में भीषण अगलगी की घटना हुई है। यहां अचानक पान की खेत में आग लगने के बाद उठी चिंगारी ने गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जहां पान की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जहां मौके पर अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने बताया कि आग कैसे लगी है यह पता नहीं चल सका है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
तकरीबन 5 बीघा में लगे पान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। बताया जाता है कि अचानक आग लगने के बाद गांव के लोगों के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की गई। लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू पानी में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है।
किसानों ने बताया कि पान की खेती के बगल में गेहूं का खेत था और चिंगारी की कारण कुछ हिस्सा की गेहूं की फसल में भी आग लग गई है। पूरे गांव की ग्रामीण हाथों में बाल्टी में पानी लेकर दौड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश किया है। फायर विभाग को भी इसकी सूचना दिया गया मौके पर पहुंचकर टीम के द्वारा भी काफी मुसीबत का सामना आज पर काबू पाने के लिए किया गया है। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय किसानों के द्वारा प्रशासन से मुआवजा की मांग भी की गई है।
भीषण गर्मी का अलर्ट
बता दें कि अभी से ही गर्मी के कारण ही आग में पूरे जिला में तांडव मचाया है। इसे ही पता चल रहा है कि इस सवाल लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहना होगा। लोग अपने घर से किसी भी प्रकार का अगर कोई भी भोजन बनाते हैं कि वह आग की चिंगारी को बाहर ना देखे या अपील भी फायर विभाग की टीम के द्वारा की गई है और किसी भी तरह का कोई भी व्यक्ति अपने गेहूं काटने के बाद बिचाली को ना जलाएं।
report - aman sinha