Bihar Teacher News - तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली प्रभारी प्रधानाध्यापक की जान, अगले महीने होनेवाले थे रिटायर

Bihar Teacher News - गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को रौंद दिया।जिसमें उनकी मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह स्कूल के काम से बीआरसी जा रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि अगले महीने वह रिटायर होनेवाले थे।

headmaster died in accident, nawada teacher died
हादसे में प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिश्रीचक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नरहट मंझवे पथ पर राजा बिगहा मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास यह घटना हुई। मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव निवासी सुधांशू शेखर वात्सल्यन उर्फ गोरेलाल पंडित के रूप में हुई है। वे स्कूल से आवश्यक कार्य के लिए पैदल प्रखंड बीआरसी जा रहे थे। इसी दौरान नरहट से मंझवे की तरफ जा रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसआई सुबोध कुमार, एसआई रौशन कुमार और एएसआई अनुज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। एफएसएल टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

अगले महीने  होनेवाले थे रिटायर

मृतक के भाई शीतांशु शेखर वात्सल्यन, जो खुद भी शिक्षक हैं, को गांव के धर्मेंद्र रविदास ने घटना की जानकारी दी। सुधांशू शेखर अगले एक महीने में रिटायर होने वाले थे। उनके दो पुत्र हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर ट्रैक्टर चालक तेज गति में बाजा बजाते हुए वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

Nsmch

Report - Aman sinha