Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर नवादा के लोगों का फूटा गुस्सा! कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि,पाकिस्तान पर दिखा आक्रोश

नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने कैंडल जलाकर शांति की प्रार्थना की और पाकिस्तान के आतंकी संबंधों की कड़ी निंदा की।

nawada
nawada- फोटो : news4nation

Pahalgam Terror Attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस निर्मम घटना में कई निर्दोष सैलानियों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं, बच्चे और यहां तक कि रक्षा बलों के अधिकारी भी शामिल थे। इस भीषण त्रासदी के बाद, बिहार के नवादा जिले के निवासियों ने अपने स्तर पर इस दर्द को साझा किया और शोक व्यक्त करने के लिए एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

नवादा जिला में स्थित पुराना रेलवे स्टेशन परिसर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने पीड़ितों को पुष्प अर्पित किए और कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सैलानियों की धर्म के आधार पर की गई हत्या अत्यंत निंदनीय है। इस घटना से पूरा देश दुखी है।

सभा में मौजूद लोगों ने इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर भी चिंता जताई। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जहां भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी यहां पर लोग उपस्थित हुए जिला अध्यक्ष के देखरेख में जहां कहा गया नारा के दौरान एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

Nsmch


Editor's Picks