Bihar news - टूटी बिजली की तार में आ रहे करंट की चपेट में आए युवक की मौत, पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
Bihar news - शौच के लिए घर के बाहर निकला युवक टूटे तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बंगलुरू में जॉब करता था।

Nawada - नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहार गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 26 वर्षीय सिंटू कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। सिंटू पुणे चौहान के पुत्र थे।
घटना उस समय हुई जब सिंटू शौच के लिए घर से निकला था। रास्ते में टूटी हुई 440 वोल्ट की बिजली की तार उनके संपर्क में आ गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें खेत में गिरा देखा। बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाई गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेंगलुरू में करता था प्राइवेट काम
मृतक के बड़े भाई सोनेलाल कुमार ने बताया कि सिंटू परिवार का सबसे छोटा पुत्र था। उनकी शादी 2018 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। पत्नी बिंदु कुमारी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिंटू प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह दिसंबर में बेंगलुरु से लौटे थे और वापस जाने की योजना बना रहे थे।
मुफस्सिल थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा