Bihar news - अहमदाबाद से पकड़ा गया नवादा का 50 हजार का इनामी आरोपी, लूट की वारदात में तीन साल से थी पुलिस को तलाश

Bihar news - अहमदाबाद से पकड़ा गया नवादा का 50 हजार का इनामी
गिरफ्त में आया इनामी अपराधी।- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 50 हजार के इनामी सतीश यादव उर्फ छतीश यादव को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।

पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतीश यादव बहरोईचक थाना वारिसलीगंज का रहने वाला है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित टीम ने उसे गुजरात से पकड़ा।

NIHER

अपराधी पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। 10 सितंबर 2022 को अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारिसलीगंज के पटेल नगर निवासी बृजनन्दन प्रसाद से मीरविगहा के पास 1.24 लाख रुपये और मोबाइल लूटा था। इस मामले में वारिसलीगंज थाना में केस नंबर 521/22 दर्ज है।

Nsmch

पुलिस ने पहले भी छापेमारी में लूटा गया मोबाइल आरोपी के घर से बरामद किया था। इससे पहले 14 अक्टूबर 2019 को भी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय एंड्रॉइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह मामला थाना कांड संख्या 340/19 में दर्ज है। पुलिस अब इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Report - aman sinha