nawada -नवादा जिले में बढ़े रहे अपराध की घटना पर लगाम लगाने के लिए एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस विभाग में बड़ा पोस्टमार्टम करते हुए 15 थानाध्यक्षों का ट्रांसफर कर दिया है। गुरूवार देर शाम इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार यातायात थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार को साइबर थाना का थानाध्यक्ष भेज दिया गया है। इसी तरह अकबरपुर थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी को भी साइबर थाना भेज दिया है। वहीं मेसकौर थाना के थानाध्यक्ष रुपए कुमार को भी साइबर थाना में भेज दिया गया है। जबकि साइबर थाना के थानाध्यक्ष निलेश कुमार यातायात थाना में भेज दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर रैंक के है और 11 दारोगा रैंक के अधिकारी हैं।
अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में लिया फैसला
बताया जा रहा है नवादा उन जिलों में शामिल हैं, जहां पिछले कुछ समय से क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ा है। विशेषकर साइबर क्राइम के कई मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए साइबर थाना में तीन थानाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। माना जा रहा है इससे साइबर अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा