नवादा में सीमेंट गोदाम के पास युवक का शव बरामद, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, पुलिस को दिए यह निर्देश

नवादा में सीमेंट गोदाम के पास युवक का शव बरामद, घटनास्थल पर

Nawada - बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज में बुधवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक सीमेंट गोदाम के नजदीक से पुलिस ने लगभग 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनव धीमान भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को एक पत्थर मिला जिस पर खून के निशान थे। इस साक्ष्य के बाद पुलिस ने मामले को हत्या के एंगल से देखना शुरू कर दिया है।

एसपी धीमान ने थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी को सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के शव की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया। शव पर चोट के निशानों की भी गहनता से पड़ताल की गई है।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद से इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी गई है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा