Bihar Bridge collapsed - तेज बारिश का दबाव नहीं झेल सका छह साल पहले बना पुल, एक दर्जन गांव के लिए रास्ता बंद, 2028 तक ठेकेदार को मेंटनेंस की थी जिम्मेदारी

Bihar Bridge collapsed - तेज बारिश के कारण छह साल पहले बना पुल थ्वस्त हो गया। जिसके कारण एक दर्जन गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया।

Bihar Bridge collapsed - तेज बारिश का दबाव नहीं झेल सका छह स
बारिश में बह गया छह साल पहले बना पुल- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा जिले के रजौली प्रखंड में मंगलवार की रात झरना खुरी नदी पर बने पुल की एप्रोच सड़क बह गई।जिससे धमनी से सवैयाटॉड पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी।जिसका निर्माण साल 2018 में शुरू होकर 2019 में पूरा हुआ था। सड़क का रख-रखाव दिसंबर 2028 तक ठेकेदार को करना है, लेकिन पहली ही तेज बारिश में एप्रोच सड़क बह गई।

करीब एक दर्जन गांवों के दस हजार से ज्यादा लोग इस रास्ते से आते-जाते थे।लेकिन अब लोग जान जोखिम में डालकर तेज धार को पार कर रहे हैं।ग्रामीण कुलेश्वर सिंह ने कहा कि हमलोग बहुत परेशान हैं।सड़क बह जाने से कोई रास्ता नहीं बचा है।

सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बाइक लेकर नदी पार करना पड़ रहा है। कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की है ताकि आवागमन फिर से सामान्य हो सके।

Report - aman sinha