Bihar Sarkari Naukari : नवादा में 23 केन्द्रों पर आयोजित की गयी सिपाही भर्ती परीक्षा, सुरक्षा के लिए किये गए पुख्ता इंतजाम, 1688 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Bihar Sarkari Naukari : नवादा में 23 केन्द्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें 7111 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1688 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे....पढ़िए आगे

Bihar Sarkari Naukari : नवादा में 23 केन्द्रों पर आयोजित की
सिपाही भर्ती परीक्षा - फोटो : AMAN

NAWADA : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 का चौथा चरण आज नवादा जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक एकल पाली में आयोजित की गई। जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर कुल 8799 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें से 7111 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1688 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा को कदाचारमुक्त और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की थीं। केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, बायोमैट्रिक सत्यापन और सघन जांच की व्यवस्था भी की गई थी।

परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में भीड़-भाड़ और गैर-आवश्यक गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था। सभी परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र में प्रवेश देने के लिए उचित मार्गदर्शन और सहयोग दिया गया।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश अधीक्षक अविनाश धीमान ने परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आगे के चरणों में भी इसी प्रकार अनुशासित और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इससे सभी अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर प्राप्त हो सकेगा।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट