Bihar News : नवादा में 23 केन्द्रों पर आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 6282 परीक्षार्थी हुए शामिल, डीएम ने कई केन्द्रों का किया निरीक्षण

Bihar News : नवादा जिले में 23 केन्द्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें 6282 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीँ एक हज़ार से अधिक अनुपस्थित रहे......पढ़िए आगे

Bihar News : नवादा में 23 केन्द्रों पर आयोजित हुई सिपाही भर्
नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा - फोटो : AMAN

NAWADA : नवादा में 20 जुलाई 2025 को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक एक पाली में आयोजित की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इनमें इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल, श्री सत्येंद्र सिंह नारायण इंटर स्कूल, एस.के.एम कॉलेज और दीक्षा स्कूल शामिल थे। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक और वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण में सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरे, जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जांच की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को केन्द्रीय चयन पर्षद के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।

जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7407 परीक्षार्थियों में से 6282 उपस्थित रहे। 1125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट