Bihar News: नवादा में डॉ. अनुज सिंह ने किया रावण दहन, बुराइयों को दूर करने का लिया संकल्प
Bihar News: डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि विजयादशमी केवल पर्व ही नहीं बल्कि सत्य, धर्म और मर्यादा की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कई तरह की बुराइयां मौजूद हैं, जिन्हें दूर करना हम सबका कर्तव्य है।

Bihar News: विजयादशमी के अवसर पर नवादा शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह ने रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया। यह आयोजन चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा समिति (इंदिरा चौक) के सौजन्य से हुआ। जिसमें नगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए।
रावण दहन से पूर्व श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति की ओर से आए अतिथियों का गदा, लाल चुनरी और पगड़ी देकर स्वागत किया गया। वहीं डॉ. अनुज सिंह को विशेष रूप से राम दरबार और गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में डॉ. अनुज सिंह ने भगवान श्रीराम को तिलक लगाकर बाण चलाकर रावण वध की परंपरा निभाई। जैसे ही पुतलों में आग लगी, पूरा मैदान ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। इस दौरान रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने समूचे वातावरण को और अधिक भव्य बना दिया।
अपने संबोधन में डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि विजयादशमी केवल पर्व ही नहीं बल्कि सत्य, धर्म और मर्यादा की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कई तरह की बुराइयां मौजूद हैं, जिन्हें दूर करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि आने वाले लोकतंत्र के महापर्व (चुनाव) में ईमानदार और कर्मठ प्रतिनिधियों का चुनाव कर समाज की बुराइयों पर विजय पाएं।
डॉ. सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने जिस प्रकार रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश दिया, उसी प्रकार हमें भी अन्याय और भ्रष्टाचार पर जीत हासिल करनी होगी। तभी हमारा नवादा और बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर मॉडर्न ग्रुप के सचिव डॉ. शैलेश कुमार, समिति के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव मुन्ना कुमार समेत कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अनुज सिंह समर्थक भी जुटे और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन को सफल बनाया। अंत में आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया और क्षेत्र की शांति, समृद्धि और विकास की कामना की गई। नवादा जिला प्रशासन की देखरेख में यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
नवादा से अमन की रिपोर्ट