नवादा में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का चुनाव,राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में नवीन कुमार बने अध्यक्ष

Nawada - नवादा में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की शाखा में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में नवीन कुमार को अध्यक्ष, नवीन निश्चल को उपाध्यक्ष और राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के महासचिव गणेश, उपाध्यक्ष ब्रज किशोर और सचिव दुर्गेश मौजूद रहे। साथ ही मगध प्रमंडल से जोनल सचिव अमित और भूतपूर्व गया अध्यक्ष विजय भी उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि वे जिला और राज्य स्तरीय संगठन पर पूरा विश्वास रखते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी उनके नेतृत्व में नवादा जिला संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
नवीन कुमार ने फोटोग्राफर समुदाय के हित में काम करने का संकल्प लिया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से जिले के सफल भविष्य के लिए मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा की है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन, पटना से उपस्थित रहें
महासचिव गणेश, उपाध्यक्ष, ब्रज किशोर, सचिव दुर्गेश, मगध प्रमण्डल से जोनल अमित एवं भूतपूर्व गया अध्यक्ष विजय, नवादा से सचिव रविशंकर के मौजूदगी में सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन किया गया।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा