Bihar News: झारखंड से भटक कर हाथियों का झुंड पहुंचा बिहार, इस जिले में मचाया उत्पाद, लोगों में दहशत
Bihar News: झारखंड से भटक कर हाथियों का झुंड बिहार पहुंच गया है। हाथियों ने उत्पाद मचा रखा है। जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वन विभाग की टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के जंगली और ग्रामीण इलाकों में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। झारखंड से भटककर हाथियों का एक झुंड फिर से कौवाकोल क्षेत्र में पहुँच गया है। उत्पात मचा रहे हाथियों को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग ने बांकुड़ा से एक विशेष टीम बुलाई है। कौवाकोल वन विभाग की टीम और बांकुड़ा से आई यह विशेष टीम हाथियों को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रही है।
हाथियों के झुंड का आतंक
हाथियों के झुंड ने लालपुर और सेखोदेवरा इलाकों में फसलों को नुकसान पहुँचाया है। ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा और कृषि विज्ञान केंद्र की बाउंड्री वॉल को भी काफी क्षति पहुँची है। खलिहानों में रखी धान की फसलें भी हाथियों ने बर्बाद कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, लगभग 30 से 35 हाथियों का झुंड इस इलाके में मौजूद है। इस दौरान ग्रामीण डर के माहौल में जीने को विवश हैं। फिलहाल, वन विभाग की टीम हाथियों को वापस जंगल में भेजने के काम में जुटी हुई है।
हाथियों ने तोड़ी 150 फीट लंबी दीवार
ग्राम निर्माण मंडल के प्रधान महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड ने 150 फीट लंबी दीवार तोड़ दी है। उन्होंने सरकार से शीघ्र चारदीवारी के निर्माण का आग्रह किया है ताकि बीज संरक्षण केंद्र को सुरक्षित रखा जा सके। कुमार ने यह भी बताया कि केंद्र के कर्मियों ने वन विभाग के कर्मियों के साथ रात भर मशाल लेकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, जिससे और अधिक क्षति होने से बची।
नवादा से अमन की रिपोर्ट