Bihar Politics - पूर्व Ips शिवदीप लांडे नवादा पहुंचे, युवाओं को राजनीति से जोड़ने और रोजगार के मुद्दे पर रखा अपना विजन
Bihar Politics - ips की नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरे शिवदीप लांडे लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं। इस कड़ी में आज वह नवादा पहुंचे।जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Nawada - नवादा के इंदिरा चौक स्थित साहू समाज में हिंद सेवा के संचालक और पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे का स्वागत किया गया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बिहार में रोजगार की समस्या पर चिंता जताई।
लांडे ने कहा कि बिहार की युवा पीढ़ी को राजनीति से जोड़ने के लिए वे आगे आए हैं। मगध क्षेत्र नवादा में उनका यह पहला दौरा है। उन्होंने यहां कई लोगों के साथ बैठकें कीं और जाति फैक्टर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने रोजगार की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नौकरियां निकलती हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हैं। वे अपने विजन के साथ युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में युवा उनके साथ जुड़ रहे हैं।
पूर्व आईपीएस ने बिहार के प्रति अपना लगाव व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की धरती ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। उन्होंने याद किया कि उनके ट्रांसफर पर लोगों ने आंदोलन भी किया था। वे जनता के बीच बैठकर काम करना चाहते हैं और इस भूमि को कभी नहीं भूल सकते।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा