Bihar news - नवादा में पूर्व मुखिया गिरफ्तार, पंचायत सचिव भी आरोपी, सरकारी राशि के गबन का मामला
Bihar news - सरकारी राशि के गबन के मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया और पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई।

Nawada - जिले के चौकियां पंचायत में सरकारी राशि के गबन के मामले में फरार चल रहे पूर्व मुखिया कामदेव दास को परनाडाबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पंचायत सचिव पवन कुमार भी आरोपी हैं।
सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि उपविकास आयुक्त नवादा के आदेश पर 28 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह कार्रवाई पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई। न्यायालय में दायर समादेशी याचिका (cwjc 885/2019) सुरेन्द्र दास बनाम बिहार सरकार मामले में यह आदेश दिया गया था।
मामला बीआरजीएफ योजना से जुड़ा है। इस योजना के तहत चान्दो रविदास के घर से बिरेन्द्र रविदास के घर तक का निर्माण कार्य होना था। आरोप है कि कार्य पूरा कराए बिना ही राशि की निकासी कर ली गई।
थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि परनाडाबर थाना कांड संख्या 101/25 में धारा 319(2)/318(4)/338/336(3) BNS 2023 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार मुखिया कामदेव दास जमुनिया गांव का रहने वाला है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा