हैवान बना होमगार्ड जवान! बीच सड़क पर बुजुर्ग की बेल्ट से पिटाई, वीडियो वायरल, कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल

होमगार्ड जवान अपनी कमर से बेल्ट निकालकर बुजुर्ग को लगातार मारता है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब बाइक से जा रहे जवान की बुजुर्ग से हल्की टक्कर हो गई.

Home Guard jawan beats elderly man in Nawada
Home Guard jawan beats elderly man in Nawada - फोटो : news4nation

Bihar News : नवादा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पुलिस और होमगार्ड विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सद्भावना चौक के पास एक होमगार्ड जवान द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि होमगार्ड जवान अपनी कमर से बेल्ट निकालकर बुजुर्ग को लगातार मारता है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब बाइक से जा रहे जवान की बुजुर्ग से हल्की टक्कर हो गई, जिससे बाइक गिर गई। इसी बात पर युवक इतना गुस्से में आ गया कि उसने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पूरी तरह निर्दोष थे। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देख लोगों में भारी रोष है और आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।


विवाद बढ़ता देख नवादा पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी होमगार्ड की पहचान कर उसके खिलाफ विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस-प्रशासन की छवि धूमिल करती हैं और दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


अमन की रिपोर्ट