Bihar News: बिहार में डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध लॉटरी बरामद, इन राज्यों से चल रहा था सबसे बड़ा स्कैम

Bihar News: बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ की अवैध लॉटरी बरामद की है। पुलिस ने इस बड़े स्कैम का पर्दाफाश किया है। इन राज्यों से लॉटरी लाई जा रही थी।

Illegal lottery
Illegal lottery recovered - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के नवादा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध लॉटरी बरामद की है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक बस को रोककर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बिहार शरीफ जा रही एक बस को रोका। तलाशी के दौरान बस से 28 बोरे लॉटरी टिकट बरामद किए गए। बस के कंडक्टर पप्पु द्वारा जब एक पैकेट खोलकर दिखाया गया तो उसमें लॉटरी के टिकट मिले।

जब्त किए गए सामान में नागालैंड स्टेट लॉटरी के 2370 बंडल (प्रत्येक बंडल में 100 टिकट) जिनकी एमआरपी 12 रुपए प्रति टिकट है। नागालैंड स्टेट लॉटरी के 132288 बंडल (प्रत्येक बंडल में 50 टिकट) जिनकी एमआरपी 12 रुपए है, और 7337 बंडल (प्रत्येक बंडल में 50 टिकट) जिनकी एमआरपी 6 रुपए है शामिल हैं

इसके अलावा सिक्किम स्टेट लॉटरी के 205 बंडल (प्रत्येक बंडल में 100 टिकट) जिनकी एमआरपी 12 रुपए है, और 5530 टिमाट थाला (एमआरपी 12 रुपए) तथा 6 रुपए एमआरपी वाले 50 टिकट भी बरामद हुए हैं। कार्रवाई के दौरान रविंद्र प्रसाद सिंह (पिता नंदकिशोर सिंह, निवासी अकबरपुर खैरा, थाना अकबरपुर, जिला नवादा) और पवन कुमार (पिता भगवान प्रसाद, निवासी गढ़पर, थाना नगर, जिला नवादा) को स्वतंत्र साक्षी के रूप में शामिल किया गया। नागालैंड स्टेट लॉटरी बरामद किया गया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट