बिहार घूमने आए बंगाली टूरिस्ट से मारपीट के मामले में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, आरोपी को जेल में डाला

बिहार घूमने आए बंगाली टूरिस्ट से मारपीट के मामले में पुलिस क

बिहार के नवादा में एक पर्यटक से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना हिसुआ से राजगीर जाते समय हुई थी, जहां पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक के साथ मारपीट की गई।

यह पूरी घटना 24 तारीख को हिसुआ बस्ती बिघा के समीप हुई, जब बोधगया से राजगीर जा रहे पर्यटक की मोटरसाइकिल रुकवाकर मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई। 

राजगीर से लौटने के दौरान मारपीट

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप लाभा बोधगया और राजगीर घूमकर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी में लगभग चार लोग सवार थे। एक मोटरसाइकिल चालक ने उनका पीछा किया, गाली-गलौज की और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगाकर चाबी खींच ली और मारपीट की। आरोपी ने यह भी कहा कि "बंगाल के आदमी को हम बिहार में देखना नहीं चाहते"। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया था।

घायल पर्यटक दिलीप लाभा ने किसी तरह अपनी जान बचाई और एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। उन्होंने मारपीट के संबंध में थाने में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद एसआई परदेसी कुमार और पुलिस बल ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के कौशला गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कौशला गांव निवासी शैलेश कुमार के 40 वर्षीय पुत्र कुंदन किशोर के रूप में हुई है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा