Bihar News: दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता, ससुराल वालों ने मारकर दफनाया, प्यार का दर्दनाक अंत
Bihar News: नवादा में एक और विवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई है। ससुराल वालों ने उसे मारकर दफना दिय़ा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पति, सास और देवर को हिरासत में ले लिया है।

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में दहेज की एक और बलि ले ली गई। कादिरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में 22 वर्षीय विवाहिता कोमल कुमारी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को दफना दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरियापुर के समीप नदी से कोमल का शव बरामद किया।
पति, देवर और सास हिरासत में
पुलिस ने मामले में कोमल के पति कुंदन कुमार, देवर और सास को हिरासत में ले लिया है। मृतका के परिजनों के अनुसार, कोमल की शादी 2024 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वे कोमल को मायके छोड़ जाते थे।
गली-सड़ी अवस्था में शव बरामद
आश्वासन के बाद वापस ले जाते और प्रताड़ित करते थे। शव गली-सड़ी अवस्था में मिला है। इसलिए पोस्टमार्टम के लिए नवादा की बजाय पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट