Nawada Crime: दुर्गा पूजा मेले से लौटते वक्त युवक की हुई थी पिटाई, 1 हफ्ते बाद मौत ने लगाया गले, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
Nawada Crime: नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा मेला देखने गए 19 वर्षीय पंकज कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों में शोक और आक्रोश।

Nawada Crime: नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कुतुबचक गांव निवासी 19 वर्षीय पंकज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।मृतक के जीजा राकेश कुमार ने बताया कि पंकज 3 अक्टूबर को दुर्गा पूजा का मेला देखने खेसारी गांव गया था। वहां किसी युवक से टकराने के बाद विवाद हो गया। इसके बाद कुछ युवकों ने पंकज के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जख्मी हालत में पंकज को पहले पीएससी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे नवादा रेफर कर दिया गया। नवादा में इलाज के बाद उसे मेडिकल अस्पताल भेजा गया और फिर एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था।7 अक्टूबर को इलाज के बाद पंकज घर लौट आया था, लेकिन 8 अक्टूबर को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
माता-पिता का इकलौता पुत्र
परिजनों के अनुसार, पंकज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी तीन बहनें हैं। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। कौवाकोल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।इस पूरी घटना पर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के द्वारा बताया गया कि आवेदन के आधार पर मामला की विस्तार से एक-एक बिंदु पर जांच की जाएगी। और आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक की शव को परिवार के हवाले सौंप दिया गया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट