Bihar News: बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत ! परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
Bihar News: नवादा में नंगे तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िए आगे....

Bihar News: नवादा में बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यापारी की जान चली गई। पकरीबरावां बाजार के 42 वर्षीय अजीत कुमार की शुक्रवार रात को 440 वोल्ट के नंगे तार से करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई अविनाश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि अजीत ने कई बार बिजली विभाग को नीचे लटके तारों को बदलने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बताया जा रहा है कि, अजीत अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत अजीत को पीएससी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टर श्रीकांत कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अजीत अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। वह छोटी दुकान चलाकर बच्चों को पढ़ा-लिखाकर बेहतर भविष्य देना चाहते थे। घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को दी गई है। मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट